56
3
Bannerpic
_36A8637
BannerRituKhanduri
previous arrow
next arrow

Kasturi - Celebrating First Annual Ceremony "Milan Surbhi"

आज 28 मार्च 2022 को कस्तूरीएसोसिएशन ऑफ इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर वाइव्स एंड लेडी ऑफिसरउत्तराखंड  चैप्टर द्वारा अपना पहला वार्षिक समारोह  मिलन सुरभिआयोजित किया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कुंडा माहुरकर, नेशनल चेयर पर्सन, स्पिक मैके थी। कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर, श्रीमती रंजना काला, रिटायर्ड आई0एफ0एस0 अधिकारी, पूर्व प्रमुख वन संरक्षक (HoF) उत्तराखंड थी तथा श्रीमती अंजलि भरतरी रवि, प्रलेखन अनुसंधान एवं साहित्य व्याख्यान सलाहकार, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि  थी।

इस प्रथम वार्षिक समारोहमिलनसुरभिका आयोजन होटल सैफरन लीफ में किया गया। इस अवसर पर कस्तूरी संस्था की आधिकारिक वेबसाइट www.kasturiuttarakhand.in लांच की गई। ………………..

Kasturi Spreading Fragrance - IFS Officers Wives & Lady Officers Association

Kasturi Spreading Fragrance  is a non profit organisation registered under  society registration act , working in Uttarakhand since March 2021.
The organization aims to promote and sensitize the citizens of the state regarding the conservation and protection of the state’s flora, fauna and environment. Kasturi is also working to improve the lives of forest fringe, communities, dependents of forest staff and needy citizens of the state.

At the same time it will foster an esprit de corps amongst the members & families by organizing cultural events.

Social Activities

Van Mahostav

The ‘Kasturi’ Team – An Association of Indian Forest Service officers wives and lady Indian Forest Service Officers, Uttarakhand Chapter is working with an objective to promote and sensitize the citizens of the state in environment, forest and wildlife conservation………….

Dry Grocery Distribution

Millions of daily wage earners & migrant workers went through major suffering due to the First and second wave of the COVID-19 pandemic.During Covid-19 pandemic 100 families of 10 van panchayats in Jaunpur block Tehri Garhwal were provided by dry ration by……..

Animal Adoption Programme

Kasturi adopted a pair of Macaws on the occasion of celebration of wild life week 2021 from Dehradun Zoo.
The birds has been adopted for One year by kastrui- Association of IFS Officers Wives and Lady Officers……………………

Books Distribution

5 अप्रैल 2022 को कस्तूरी संस्था भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की पत्नियों की एसोसिएशन, उत्तराखंड चैप्टर द्वारा बिल्डिंग द ड्रीम्स फाउंडेशन एनजीओ के साथ ”शिक्षा सभी के लिए” “एजुकेशन फॉर ऑल”के उद्देश्य से मीठी बेरी के पास मलिन बस्तियों में रह रहे बच्चों को शिक्षा के लिए कॉपी किताबें वितरित की गई । इन बच्चों की पारिवारिक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पड़ने और कुछ बनने के उद्देश्यों ने सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर श्री रंजीत कुमार अध्यक्ष बिल्डिंग द ड्रीम्स फाउंडेशन एवं श्रीमती शर्मिला भरतरी अध्यक्ष कस्तूरी संस्था श्रीमती नीना ग्रेवाल श्रीमती अंजलि सिन्हा, डॉ शिवानी पटनायक, नीलम मोहन, शिमला मनोज, स्नेहा तथा सुजैन रसैली उपस्थित थी ………………..

World Earth Day

on occasion of World Earth Day 22nd April 2022 Kasturi -Association of Indian Forest Service Officer’s wives and lady officers, Uttarakhand Chapter, in collaboration with Building Dreams Foundation, Dehradun participated in an awareness program. The theme for this year’s World Earth Day was Invest in our Planet. Kasturi members visited Navadha school, Jhajra, Dehry where children of deprived families are being educated by Building Dreams Foundation (BDF). Then children along with Kasturi team planted vegetable saplings on the school terrace …………………………………

वसुधा एक उत्सव

आप यह जानते ही हैं कि, हमारे अस्तित्व का आधार, यानी हमारी पृथ्वी को वसुधा भी कहा जाता है। और हमें संरक्षित करने वाली वसुधा, हमारे द्वारा प्रयोग किए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण खतरे में है, और अब वसुधा को ही संरक्षण की आवश्यकता हो रही है. आज का यह कार्यक्रम हमारी धरती को संरक्षित करने हेतु संकल्पित होने का उत्सव है, इसीलिए इस कार्यक्रम का नाम भी वसुधा रखा गया है, वसुधा एक उत्सव है, धरती के संरक्षण का संकल्प लेने का और सिंगल यूज प्लास्टिक को ‘ना’ कहने का. हमारा सौभाग्य है की कस्तूरी के इस प्रयास को महत्व और गरिमा प्रदान करने के लिए हमारे मध्य मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी भूषण मैम उपस्थित थी। श्रीमती रितु खंडूरी मैम उत्तराखंड विधानसभा की छठी अध्यक्ष चुनी गई हैं श्रीमती रितु मैम दूसरी बार उत्तराखंड विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुई है , कस्तूरी के उपाध्यक्ष श्रीमती नीना ग्रेवाल ने मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पधारे सभी ग्राम प्रधान तथा सभा कक्ष में उपस्थित सभी अतिथि गणों का स्वागत किया।  इसके बाद हमारी सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन कर कर कार्यक्रम का शुरुआत की गई , कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे का नमन करके किया। शेराली पटनायक कक्षा 11 की छात्रा ने सरस्वती वंदना एवं शिव स्तुति का प्रस्तुतीकरण किया………………….

Events

News & Articles