Cultural Activities
CHRISTMAS PARTY 2022
Teej Festival 2022
First Annual Ceremony
आज 28 मार्च 2022 को कस्तूरी – एसोसिएशन ऑफ इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर वाइव्स एंड लेडी ऑफिसर- उत्तराखंड चैप्टर द्वारा अपना पहला वार्षिक समारोह “मिलन सुरभि” आयोजित किया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कुंडा माहुरकर, नेशनल चेयर पर्सन, स्पिक मैके थी। कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर, श्रीमती रंजना काला, रिटायर्ड आई0एफ0एस0 अधिकारी, पूर्व प्रमुख वन संरक्षक (HoF) उत्तराखंड थी तथा श्रीमती अंजलि भरतरी रवि, प्रलेखन अनुसंधान एवं साहित्य व्याख्यान सलाहकार, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थी।
इस प्रथम वार्षिक समारोह “मिलन-सुरभि” का आयोजन होटल सैफरन लीफ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कस्तूरी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला भरतरी द्वारा कस्तूरी संस्था की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। श्रीमति डॉ0 शिवानी पटनायक, सचिव, कस्तूरी संस्था द्वारा एक संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कस्तूरी द्वारा पिछले 1 वर्ष में किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कस्तूरी संस्था की आधिकारिक वेबसाइट www.kasturiuttarakhand.in लांच की गई।
आमंत्रित गणमान्य अतिथिओं, श्रीमती कुंडा महुरकर, श्रीमती रंजना काला एवं श्रीमती अंजलि भरतरी रवि द्वारा कस्तूरी संस्था द्वारा मात्र एक वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की गई तथा भविष्य में वन, वन्य जीवों और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के हित के लिए कार्य, तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में विशेष रूप से कार्य करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को कस्तूरी द्वारा कुम्हारों द्वारा निर्मित पर्यावरण अनुकूल शीतल जल पात्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में अक्षिता द्वारा गणेश वंदना, शेरिल द्वारा सरस्वती वंदना और संस्कृत में शिव तांडव का उच्चारण, श्रीमती नीलम मोहन द्वारा वाद्य यंत्र वादन तथा श्रीमती अलका गुप्ता द्वारा गीत की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बांधा। श्रीमती नीना ग्रेवाल द्वारा समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया “मिलन-सुरभि” कार्यक्रम का संचालन, गौरी एवं शेरील द्वारा किया गया।